देहरादून, जुलाई 16 -- देहरादून। ऊर्जा के तीनों निगमों में बुधवार को हरेला पर्व का आयोजन किया गया। पिटकुल मुख्यालय में एमडी पीसी ध्यानी ने पौधारोपण किया। एमडी ध्यानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक पेड़ मां के नाम का संदेश दिया है। सभी कर्मचारियों से इस संदेश को जीवन में अपनाने का अनुरोध किया। कहा कि सभी अपने घरों और आस पास पौधारोपण करें। ताकि पर्यावरण संरक्षण हो। इस अवसर पर मुख्य अभियन्ता कमलकान्त, ईला चन्द, अनुपम सिंह, जीएम अशोक जुयाल, मनोज कुमार, शालू जैन, विवेकानन्द, पंकज कुमार आदि मौजूद रहे। यूजेवीएनएल में एमडी संदीप सिंघल ने पौधारोपण करते हुए कहा कि हरेला पर्व न सिर्फ एक परंपरा है, बल्कि यह उत्तराखंड की जनता की पर्यावरण के प्रति जागरूकता और प्रतिबद्धता का प्रतीक भी है। सभी से वृक्षारोपण के साथ-साथ उनके संरक्षण का भी संकल्प...