हाथरस, दिसम्बर 16 -- सिकंदराराऊ, संवाददाता। ऊर्जा के क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत लोगों को जायदा से जायादा जागरूक करने के लिए एक बैठक का आयोजन मोहल्ला नौरंगाबाद पूर्वी स्थित आरपीएस इंटरप्राइजेज पर किया गया। जिसका फीता काट कर भाजपा जिला उपाध्यक्ष बृजेश सिंह चौहान द्वारा शुभारंभ किया गया। इस मौके पर भाजपा नेता बृजेश सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वपूर्ण प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत लोगों के घरों पर सब्सिडी के साथ कनेक्शन लगाये जा रहे हैं। इसके तहत कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं के यहां पर निशुल्क बैंक के माध्यम से लोन करा कर सोलर प्लेट लगाई जाएगी। चौहान में मौजूद ...