अररिया, अगस्त 1 -- डब्ल्यूएचओ की विशेष टीम ने फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल का किया निरीक्षण कालाजार के संबंध में ली जानकारी, तकनीकी दस्तावेजों का किया मुआयना स्वास्थ्य पदाधिकारियों व कर्मियों को दिये कई आवश्यक दिशा निर्देश टीम में डब्ल्यूएचओ के स्टेट कोआर्डिनेटर जोनल कोआर्डिनेटर थे शामिल फारबिसगंज, एक संवाददाता। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत कालाजार उन्मूलन के लिए चलाए जा रहे प्रयासों का डब्ल्यूएचओ की विशेष टीम ने गुरूवार को फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न पहलुओं की जांच की। टीम ने पहले अनुमंडलीय अस्पताल परिसर पहुंचकर कार्यालय, पैथोलाजी लैब की स्थिति और विभिन्न तकनीकी दस्तावेजों का अवलोकन किया। इसके बाद प्रखंड के कई गांवों में चल रहे दवा छिड़काव अभियान के संबंध में स्थानीय अधिकारि...