सहारनपुर, दिसम्बर 11 -- मेपल्स एकेडमी में गुरुवार को ऊर्जा उत्सव-5 के दूसरें दिन छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेलों में प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। विद्यालय परिसर में आयोजित ऊर्जा उत्सव के अंतर्गत बच्चों ने कराटे, स्केटिंग, रोल बॉल, क्रिकेट आदि प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। इस दौरान कक्षा तीन से लेकर पांच तक के बच्चों ने अपने प्रदर्शन ने सभी का मन मोह लिया। प्रधानाचार्या चित्रा जोशी ने कहा कि खेल बच्चों के विकास की आधारशिला हैं। कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों में आत्मविश्वास पैदा करते हैं। अंत में सभी प्रतियोगिताओं में उच्च स्थान पाने वाले बच्चों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान उत्कर्ष वत्स, अंकुर राठी, शुभम शर्मा, रेनू बर्मन, आंचल कर्णवाल, द...