हाथरस, अक्टूबर 18 -- हाथरस। जिले के जिन बिजली उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लग गए हैं। अब वह अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में जाकर ऊर्जावान एप्प लोड कर बिजली खपत व बिल संबधी जानकारी आसानी से मिलेगी। यह एप्प उपभोक्ताओं को बिजली बंद से लेकर रीडिंग व अन्य जानकारियां देगा। बिजली विभाग के अधिकारी भी इस एप्प के लिए उपभोक्ताओं को सोशल मीडियो के माध्यम से जागरुक कर रहे हैं। बिजली विभाग बदलते समय में खुद को हाइटेक बनाने की कवायद में जुटा हुआ है। उपभोक्ताओं को आए दिन होने वाली परेशानियों से निजात दिलाने की कोशिश में जुटा हुआ है। पहले विभाग के द्वारा लाइनों को दुरुस्त किया गया। ट्र्रांसफार्मरों पर स्मार्ट मीटर लगाए गए। जिले के 65 बिजलीघरों से दो लाख से अधिक उपभोक्ताओं को बिजली की आपूर्ति की जाती है। जिले में अब तक 62 हजार से अधिक उपभोक्ताओं के यहां स...