सोनभद्र, दिसम्बर 26 -- अनपरा,संवाददाता। अनपरा कॉलोनी के सीआईएसएफ मैदान में आयोजित इंडिया कप एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के पहले वनडे में ऊर्जान्चल टाइगर्स ने अनपरा लायंस को 97 रनों से हरा 1-0 की बढ़त बना ली । अनपरा लायंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया ऊर्जान्चल टाइगर्स की टीम 42 ओवरों में 200 रनों पर सिमट गई। उत्कर्ष पासवान ने 66 रन, विशाल 23, देवांश 21, कप्तान साक्षी मिश्रा ने 13 रन बनाए ।अनपरा लायंस के तरफ से सूर्यकांत मिश्रा व हर्षवर्धन सिंह ने 3-3 विकेट लिए । जवाब में अनपरा लायंस 27.4 ओवरों में 103 रनों पर सिमट गई जिसमें अनुज ने 48, युनुस ने 13, वैभव ने 11 रन बनाए, उत्कर्ष ने 3, विशाल ने 2, विवेक, धैर्य, अंश, निखिल ने 1-1 विकेट लिए । उत्कर्ष पासवान को मैन ऑफ द मैच, अजय मौर्या द्वारा दिया गया । इससे पूर्व उद्घाटन अनपरा ता...