सोनभद्र, अक्टूबर 10 -- अनपरा,संवाददाता। अनपरा कॉलोनी के ऑपरेटिंग मनोरंजन केंद्र में शुक्रवार की शाम अनपरा प्रीमियर लीग सीजन 4 दिन/रात्रि टेनिस चौका क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ। अनपरा प्रीमियर लीग के अध्यक्ष हेमंत उपाध्याय, सचिव विनोद यादव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 10 टीमों का ऑक्शन के तहत गठन किया गया है जिसमें फाइनल सहित कुल 50 मैच खेले जाएंगे और प्रतिदिन 5 मैच खेले जाएंगे । फाइनल मैच 17 अक्टूबर को खेला जायेगा । खेले गये पहले मैच में ऊर्जान्चल टाइगर्स ने काशीमोड़ चैलेंजर्स को हराया जिसके मैन ऑफ द मैच कप्तान सोनू पनिका रहे। दूसरे मैच में रेहटा वारियर्स ने अनपरा लायंस को हराया जिसके मैन ऑफ द मैच सुनील गुप्ता रहे। तीसरे मैच में रेनुसागर हिंदुस्तानी ने कुबरी फाइटर्स को हराया जिसके मैन ऑफ द मैच अविनाश सिंह रहे। चौथे मैच में डिब...