गोड्डा, अक्टूबर 4 -- महागामा। महागामा ऊर्जानगर स्थित शिव मंदिर के पास से एक मोटरसाइकिल चोरी होने का मामला सामने आया है। बाइक मालिक रवि कुमार साह ने बताया कि बीते शुक्रवार की रात लगभग 8 बजे वह किसी कार्य से शिव मंदिर गए थे। इसी दौरान मंदिर के बगल में खड़ी उनकी मोटरसाइकिल जिसका रजिस्ट्रेशन संख्या - जे एच17 वी 1218, लाल रंग एच एफ डीलक्स अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई।घटना के संबंध में रवि कुमार साह ने महागामा थाना में लिखित आवेदन देकर बाइक की बरामदगी की मांग की है।इस संबंध में थाना प्रभारी शिवदयाल सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है, ताकि चोरों का पता लगाया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...