गोड्डा, जून 29 -- महागामा। महागामा प्रखण्ड के करनू गांव के रहने वाले बबलू मरांडी (उम्र 30 वर्ष), शनिवार को ऊर्जानगर में ताड़ के पेड़ पर चढ़कर सफाई कार्य कर रहे थे। इसी दौरान असंतुलन के कारण वे पेड़ से नीचे गिर गए, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गिरने के बाद बबलू मरांडी को तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से प्राथमिक उपचार के लिए महागामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। घटना में उनके मुंह और बांये पैर में गंभीर चोटें आई हैं।चिकित्सकों के अनुसार, उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है और जरूरत पड़ने पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर किया जा सकता है। परिजनों और ग्रामीणों ने

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...