गोड्डा, जुलाई 21 -- महागामा, एक संवाददाता,सावन की दूसरी सोमवारी के अवसर पर महागामा स्थित ऊर्जानगर मंदिर प्रांगण से बोल बम का विशाल जत्था सुल्तानगंज के लिए रवाना हुआ। शिवभक्ति में लीन दर्जनों कांवरिए बोल बम और हर हर महादेव के जयघोष के साथ कांवड़ लेकर यात्रा पर निकले।इस जत्थे के माध्यम से श्रद्धालु सुल्तानगंज पहुंचकर पवित्र गंगा जल का संग्रह करेंगे और पुनः अपने निर्धारित गंतव्य स्थानों पर लौटकर भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे। जत्था धार्मिक आस्था, भक्ति और उत्साह का प्रतीक बना रहा।जत्थे में शामिल भक्तों में मनीष जायसवाल, रोहित कुमार सिंह, राहुल कुमार सिंह, नंदकिशोर कोतवाल सहित दर्जनों शिवभक्त मौजूद रहे। भक्तों का उत्साह देखते ही बनता था, जिनकी भावभंगिमा और भक्ति भावना ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। सावन मास में भगवान शिव को समर्पित होता है, औ...