मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 9 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शहर के आमगोला रोड, कलमबाग रोड, अघोरिया बाजार, जकारिया कॉलोनी, नीम चौक, कच्ची-पक्की इलाके में बुधवार शाम तीन घंटे तक बिजली गुल रही। इससे इन इलाकों में बिजली-पानी के लिए हाहाकार मचा रहा। बताया गया कि भिखनपुरा पावर ग्रिड रामदयालु बिजली ऑफिस स्थित ऊर्जा नगर पावर सब स्टेशन को आने वाले 33 केवी का रामदयालु गोलंबर का केबल पंचर हो गया था। इसके कारण शाम करीब सात बजे से 10 बजे तक ऊर्जानगर पावर सब स्टेशन की बिजली पूरी तरह ठप रही। इससे इन इलाकों में ब्लैकआउट जैसी स्थिति कायम रही। तमाम कोशिशों के बाद जब पंचर केबल दुरुस्त नहीं हो सका तो रात 10 बजे दूसरे स्रोत से विद्युत की आपूर्ति कराई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...