सोनभद्र, नवम्बर 30 -- सोनभद्र/म्योरपुर, हिन्दुस्तान टीम। ऊर्जा की राजधानी कहे जाने वाले सिंगरौली परिक्षेत्र और सोनभद्र के औद्यौगिक क्षेत्र में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच रहा है। प्रदूषण के कारण आबोहवा भी जहरीली होती जा रही है। एयर क्वालिटी इंडेक्स राजधानी दिल्ली के बराबर और कही उससे भी आगे निकल चुका है। इससे श्वास और दमा के रोगियों के लिए खतरा उत्पन्न हो गया है। पिछले सप्ताह से इस क्षेत्र का एक्यूआई लगातार 300 से 360 के बीच दर्ज किया जा रहा है, जो कि गंभीर और स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक माना जाता है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार सिंगरौली के जयंत, निगाही, मोरवा और दुद्धीचुआ क्षेत्र में एक्यूआई 350-360 के पार पहुंच चुका है। वहीं अनपरा- शक्तिनगर क्षेत्र में स्थिति कुछ कम लेकिन चिंताजनक बनी हुई है। गुरुवार और ...