भागलपुर, नवम्बर 18 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद अब 20 नवंबर को मुख्यमंत्री व मंत्री परिषद का शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा। इस समय मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री समेत विभिन्न विभागों के मंत्री के नाम की चर्चा तेज हो गई है। पिछले एक दशक से भागलपुर जिले को बिहार की कैबिनेट में प्रतिनिधित्व मिलने का इंतजार है। जिलेवासियों की लंबे समय से यह इच्छा रही है कि उनके प्रतिनिधि भी राज्य सरकार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। राजनीतिक मामले के जानकार वीरेंद्र नारायण सिंह मनोज ने बताया कि अंतिम बार 2010 से 2014 तक भागलपुर के तत्कालीन विधायक अश्विनी कुमार चौबे स्वास्थ्य मंत्री बने थे। इसके बाद एक दशक बीते जाने के बावजूद जिले के किसी भी विधायक को अब तक मंत्री बनने का मौका नहीं मिला है। जिले से मंत्रियों की सूची में कुछ नाम और ...