साहिबगंज, जुलाई 9 -- साहिबगंज। झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय ऊमर वैश्य महासभा की प्रथम बैठक सह स्वागत समारोह शहर के एलसी रोड स्थित प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता साहिबगंज जिला समिति के संरक्षक भोलानाथ साह ने की। मौके पर झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय ऊमर वैश्य महासभा के नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी अरविंद कुमार गुप्ता ने कहा कि झारखंड प्रदेश के सभी जिलों में जिला समितियों का गठन शीघ्र ही किया जाएगा। उन्होंने झारखंड के प्रदेश प्रभारी नियुक्त किए जाने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष रामजी ऊमरवैश्य एवं राष्ट्रीय प्रमुख उपाध्यक्ष रमेश चंद्र ऊमरवैश्य का आभार व्यक्त किया।बैठक में साहिबगंज ऊमरवैश्य समाज के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने स्वागत समारोह कर अरविंद कुमार गुप्ता को पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया । बैठक में साहिबगंज जिला के संरक्षक डॉ विजय कु...