देहरादून, नवम्बर 14 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। परिवार समेत ऊमरा करने सऊदी अरब गए व्यक्ति के बंद घर में चोरी हो गई। घटना टर्नर रोड स्थित लेन सी-13 में हुई। विदेश गए व्यक्ति के साडू की शिकायत पर क्लेमनटाउन थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसओ क्लेमनटाउन मोहन सिंह ने बताया कि उस्मान निवासी कैलशपुरा, पित्थुवाला ने तहरीर दी। बताया कि उनके साडू इरफार निवासी सी-23, टर्नर रोड बीते एक नवंबर को ऊमरा के लिए सऊदी अरब गए हैं। तब से उनका मकान बंद है। बताया कि 11 नवंबर की रात लगभग 10 से 12 बजे के बीच चोरों ने उनके मकान में सेंधमारी की। दरवाजे और लॉकर तोड़कर चोर सोने-चांदी के जेवरात और रोलैक्स समेत कीमती घड़ियां चुराकर ले गए। पड़ोसी से विदेश में मौजूद इरफार को पता लगा। उनके कहने पर उस्मान मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा और चोरी को लेकर गुर...