शामली, जून 10 -- शामली में पड़ रही भीषण गर्मी ने आम जनजीवन के साथ-साथ कारोबार को भी बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। तेज धूप और लू के थपेड़ों ने लोगों को घरों में कैद कर दिया है, जिससे बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है। गर्मी का असर कपड़ों की दुकानों से लेकर खानपान के व्यवसाय तक साफ देखा जा सकता है। सोमवार को मौसम का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। तापमान बढ़ने से लगने लगा है कि दोपहर के समय तो जैसे आसमान से आग बरस रही हो। तेज गर्म हवाओं के चलते लोग जरूरी कामों को भी टालने लगे हैं। खासकर दोपहर के समय सड़कों पर सन्नाटा छा जाता है। दुपहिया वाहनों की बिक्री पर इसका खासा असर पड़ा है। शोरूम संचालकों वैभव गर्ग, अभिषेक, दिनेश का कहना है कि ग्राहक आ ही नहीं रहे, जिससे बिक्री में भारी गिरावट आई है। व्यापार...