नई दिल्ली, जुलाई 21 -- पंजाब की कैटरीना कैफ के नाम से मशहूर शहनाज गिल सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' में नजर आईं थीं। इस शो का हिस्सा बनने के बाद शहनाज को एक खास पहचान मिली। शो से निकलने के बाद एक्ट्रेस कई म्यूजिक वीडियोज के अलावा अब फिल्मों में भी अपनी दमदार एक्टिंग का दम दिखा रही हैं। शहनाज सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं। शहनाज की फैन फालोइंग भी आसमान छू रही है। ऐसे में अब शहनाज का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनका ऊप्स मोमेंट कैप्चर हुआ है।कैमरे में कैद हुआ शहनाज का ऊप्स मोमेंट दरअसल, शहनाज गिल बीती रात सिंगर और रैपर हनी सिंह संग एक लग्जरी घड़ी के लॉन्च ईवेंट में पहुंची, जहां उन्हें देखकर फैंस काफी खुश हुए। इस दौरान शहनाज ने मिरर वाला शॉर्ट ड्रेस पहनकर हुआ था, जो उनके लिए मुसीबत बन गया। वीडियो में सा...