पीलीभीत, अप्रैल 20 -- जीवन है तो जिंदगी की सांस यूं खत्म नहीं होती। दरअसल लखनऊ जा रही पैसेंजर ट्रेन के आने से पहले एक युवक पटरी पर लेट गया। पर हैरानी इस बात की रही कि इंजन ऊपर से गुजरने के बाद भी युवक का जीवन सुरक्षित रहा। आनन फानन में ट्रेन के इमरजेंसी ब्रेक लगा कर युवक का जीवन सुरक्षित किया गया। शनिवार की शाम को 55085 पीलीभीत से मैलानी जा रही ट्रेन के सामने तस्वीर सिंह पुत्र तलविंदर सिंह निवासी प्रहलादपुर पचपेड़ा पटरी पर आ गया। प्रसादपुर के पास ट्रेन का इमरजेंसी ब्रेक लिया गया तब तक ट्रेन का इंजन ऊपर से गुजर गया। गार्ड दीपक मांझी ने कंट्रोल को सूचना दी तब आरपीएफ के सूबेदार सिंह, राम जियावन मौके पर पहुंचे। तब तक युवक को पूरनपुर सीएचसी पर भर्ती कराया गया। यहां पहुंच कर घायल के परिजनों से बात की। सिर में हल्की चोट होने पर डा.सूरज पांडेय ने...