नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- शाम की चाय के साथ अक्सर कुछ चटपटा और मजेदार खाने का दिल करता है। तो कम तेल में बना नाश्ता परफेक्ट लगेगा। राजस्थानी बाफला बाटी खाने में मजेदार लगती है और बहुत ही कम तेल में बनकर तैयार हो जाती है। सबसे खास बात कि इसे बनाने की तैयारी पहले से करके रखें और लास्ट मिनट पर फ्राई करके गर्मागर्म चटनी के साथ सर्व करें। राजस्थान की ट्रेडिशनल रेसिपी अक्सर लोग खाना पसंद करते हैं। तो नोट कर लें बाफला बाटी बनाने की रेसिपी।बाफला बाटी बनाने की सामग्री आधा किलो आटा देसी घी पिघला हुआ बारीक कटी हरी धनिया बारीक कटी हरी मिर्च लाल मिर्ची पाउडर हल्दी पाउडर धनिया पाउडर सौंफ एक चम्मच जीरा एक चम्मच अजवाइन एक चम्मच नमक स्वादानासुर एक चुटकी बेकिंग सोडा दही आधा कपबाफला बाटी बनाने की सामग्रीबाफला बाटी को बनाने के लिए गेहूं के आटे की जरूरत पड़ती ह...