देवघर, नवम्बर 24 -- देवघर। देर रात नगर थाना पुलिस ने ऊपर बिलासी क्षेत्र में अपराधियों के संभावित जमावड़े की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी अभियान चलाया। पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके के एक सुनसान ठिकाने पर कुछ आपराधिक तत्व जुटे हुए हैं और किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई और तत्काल मौके पर छापेमारी की गई। पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो इलाके में सन्नाटा था और संभावित ठिकाने के आसपास छानबीन के बावजूद किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की मौजूदगी नहीं पाई गई। पुलिस ने आसपास के कई घरों और झाड़ियों में भी तलाशी अभियान चलाया, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी। नगर थाना की पुलिस ने इस मामले को लेकर किसी भी प्रकार की जानकारी देने से इंकार किया ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...