देवघर, दिसम्बर 2 -- देवघर,प्रतिनिधि नगर के ऊपर बिलासी अवस्थित केनरा बैंक के समीप एक महिला से अज्ञात बदमाश ने पर्स व मोबाइल छीनकर फरार हो गया। घटना के बाद पीड़ित महिला ने स्थानीय लोगों को मामले के बारे में जानकारी दी। एक दुकानदार ने मामले की जानकारी नगर पुलिस को दे दी। उसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले के बारे में जानकारी प्राप्त की। आसपास के दुकानदारों से मामले के बारे में पूछताछ करने के बाद पुलिस ने थाना में शिकायत करने कहा। पीड़ित महिला मूल रूप से बिहार के मुजफ्फरपुर की रहने वाली हैं। वह अपनी मां को डॉक्टर से दिखाने के लिए देवघर आई थीं। मंगलवार को वह अपनी मां के साथ देर शाम को कैनरा बैंक के पास खड़ी थीं, तभी अचानक पीछे से आए बाइक सवार बदमाश ने कुछ ही सेकेंड में उनका पर्स और मोबाइल झपट लिया। महिला के शोर मचाने पर आसपास मौजूद लोगों ...