जमशेदपुर, अप्रैल 6 -- पारडीह चौक से सटी ऊपर बस्ती और इंदिरा कॉलोनी महत्वपूर्ण मोहल्ले हैं। पिछले 15 साल में दोनों जगहों पर तेजी से विकास हुआ है और सैकड़ों घर बने हैं। अब भी यहां निर्माण कार्य चल रहे हैं। लेकिन यहां रहने वाले लोगों की कई प्रमुख समस्याएं हैं, जिस पर किसी का ध्यान नहीं है। लोगों में इसको लेकर असंतोष और आक्रोश है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पारडीह चौक के ठीक सटे जब उनलोगों ने घर बनाया तो उन्हें लगा कि हाईवे के किनारे कई सुविधाएं मिलने लगेंगी। सड़क पर बड़े-बड़े शोरूम, होटल, ट्रेनिंग सेंटर, गैरेज आगे खुल गए, लेकिन उनकी सुविधाएं नहीं बढ़ीं। बोरिंग को गहरा करने की जरूरत मोहल्ले के सामाजिक कार्यकर्ता जामिनी महतो ने बताया कि मोहल्ले की सबसे बड़ी समस्या पानी की कमी है। वहां दो टंकी लगी है, लेकिन लाइट चले जाने के बाद टंकी में पानी नही...