भागलपुर, दिसम्बर 19 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भागलपुर स्मार्ट सिटी में विधानसभा चुनाव के बाद पिछले कुछ दिनों में नगर निगम क्षेत्र के अलग- अलग वार्ड में काफी समय से लंबित पड़े मांग और पारित प्रस्ताव और टेंडर से निर्माण कार्य को जमीन पर उतारने की कवायद चल रही है। जिसके तहत कई इलाके में सड़क और नाला निर्माण कार्य कराया जा रहा है। भागलपुर ऊपर ग्वाल टोली समेत आसपास की समस्या हिन्दुस्तान अखबार के अभियान बोले भागलपुर में प्रमुखता से प्रकाशित की गई। जिसके बाद नगर निगम प्रशासन द्वारा वार्ड नंबर 20 अंतर्गत ऊपर टोला ग्वाल टोली में नाला निर्माण, सफाई, जलजमाव, सड़क अतिक्रमण, पानी की समस्या समेत कई परेशानियों का निदान करने का भरोसा मिला। लेकिन अब तक निगर निगम प्रशासन द्वारा इस दिशा में कोई काम नहीं हुआ। जिसके कारण स्थानीय लोगों को आज भी अतिक्र...