नोएडा, अप्रैल 14 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित चेरी काउंटी सोसाइटी में सोमवार शाम को ऊपरी मंजिल से गिरी वेल्डिंग मशीन की चिंगारी से एक फ्लैट की बालकनी में आग लग गई। इससे बालकनी में रखी वाशिंग मशीन और अन्य सामान जल गया। मेंटेनेंस प्रबंधन की टीम ने आग पर काबू पाया गया। सोसाइटी निवासी मनीष ने बताया कि टावर-ए1 की 18वीं मंजिल के फ्लैट की बालकनी में वेल्डिंग का काम चल रहा है, जिसकी चिंगारी नीचे के फ्लैट के बालकनी में गिर रही थी। सबसे पहले वेल्डिंग की चिंगारी से 15वीं मंजिल पर बने फ्लैट की बालकनी में कपड़ों पर गिरी, जिससे आग लग गई। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। वहीं, शाम करीब चार बजे वेल्डिंग की चिंगारी नौवीं मंजिल के फ्लैट नंबर-901 की बालकनी में जाकर गिरी। वाशिंग मशीन ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते बालकनी में रखा सारा स...