जहानाबाद, नवम्बर 16 -- मखदुमपुर, िनज संवाददाता। मखदुमपुर स्टेशन पर प्लेटफॉर्म चेंज करने के लिए यात्री लोग नियम का पालन नहीं करते हैं। स्टेशन पर प्लेटफॉर्म चेंज करने के लिए ऊपरी पुल की व्यवस्था है। उसके बाद भी यात्री लोग सीधे ट्रैक पार करते हैं। ट्रैक पार करने में हमेशा घटना की आशंका बनी रहती है। नौजवानों के साथ वृद्ध और महिलाएं भी सीधे ट्रैक पार करते हुए देखे जा सकते हैं। ट्रेन आने के पहले रेलवे प्रशासन के द्वारा बार-बार चेतावनी दी जाती है। रेलवे के द्वारा लोगों को निर्देश दिया जाता है कि प्लेटफार्म बदलने के लिए ऊपरी पुल का प्रयोग करें। लेकिन थोड़ी परेशानी के कारण लोग सीधे पार करते हैं। प्लेटफॉर्म चेंज करने में कई बार लोग गिर पड़ते हैं। पुल से पार करने में दो मिनट समय बचाने के चक्कर में लोगों को हाथ पैर गंवानी पड़ जाती है । स्टेशन से होकर कई...