गुड़गांव, जुलाई 22 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। ऊपरी द्वारका एक्सप्रेस वे पर यू टर्न की मांग को लेकर सेक्टर-99, 102, 102ए के निवासियों ने जीएमडीए के मुख्य अभियंता अरुण धनखड़ और डिप्टी सीईओ एसके चहल को ज्ञापन सौंपा। मांग पत्र में आसपास लगती मुख्य सड़कों से जुड़ी कई मांगों को शामिल किया गया। सेक्टर-102 स्थित इम्पीरियल गार्डन सोसाइटी की आरडब्ल्यूए के उपप्रधान ने बताया कि मांग पत्र में कहा कि ऊपरी द्वारका एक्सप्रेस वे की चौड़ाई करीब 75 मीटर है। दोनों तरफ तीन-तीन लेन की रोड बनी हुई है। उन्होंने मांग की सर्विस लेन का निर्माण किया जाए। इसके अलावा सेक्टर-102 और श्याम चौक के बीच में यू टर्न बनाया जाए। सेक्टर-102-102ए की मुख्य सड़क से हाईटेंशन टावर को स्थानांतरित किया जाए। इसकी वजह से सड़क हादसा होने का खतरा बना रहता है। हरित क्षेत्रों को विकस...