पलामू, नवम्बर 25 -- मेदिनीनगर। हुसैनाबाद प्रखंड के ऊपरी कला पंचायत सचिवालय परिसर में मंगलवार को सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत शिविर लगाकर ग्रामीणों से आवेदन लिया गया। प्रखंड प्रमुख राजकुमारी देवी, बीडीओ सुनील वर्मा, सीओ पंकज कुमार उप-प्रमुख इंदु देवी, मुखिया प्रेमा देवी पूर्व पंचायत समिति सदस्य रामजी राम, समाजसेवी पवन कुमार पटेल ने संयुक्त रूप से शिविर का शुभारंभ किया। प्रमुख ने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं का निदान निकलने व कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। मुखिया प्रेमा देवी ने ग्रामीणों को अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...