नई दिल्ली, फरवरी 23 -- दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों से कहा है कि उन्हें मायूस होने की जरूरत नहीं है। दिल्ली में 10 साल पुरानी सत्ता गंवाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने आवास में मिलने पहुंचे कार्यकर्ताओं और नेताओं से कहा कि चुनाव में हार जीत लगी रहती है। उन्होंने कहा कि अब उनसे जो भी मिलने आए उसे हंसते हुए आना है। केजरीवाल ने कहा कि ऊपरवाले ने उन्हें सत्ता दी और अब उसकी मंशा कुछ और थी। अरविंद केजरीवाल ने अपनी पत्नी सुनीता के साथ बैठकर कार्यकर्ताओं से बातचीत की। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। साढ़े 7 मिनट के इस वीडियो में केजरीवाल कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहते हैं कि सभी ने बहुत अच्छे से यह चुनाव लड़ा और कहीं कोई कसर नहीं छोड़ी। केजरीव...