बोकारो, अक्टूबर 17 -- बेरमो/नावाडीह, प्रतिनिधि। बेरमो अनुमंडल के ऊपरघाट क्षेत्र स्थित पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत कंजकिरो में पत्थर माफियाओं की गुरुवार को दबंगई सामने आई। खनन विभाग की टीम के द्वारा जब्त स्टोन लदे ट्रैक्टर को थाना लाने के क्रम में बलपूर्वक छुड़ा ले जाया गया। मामले में कुल नौ व्यक्तियों को नामजद आरोपी बनाया गया है। बोकारो डीसी के निर्देशानुसार कंजकीरो क्षेत्र में खनन विभाग की टीम के द्वारा छापामारी अभियान चलाया गया। इस अभियान में खान निरीक्षक सीताराम टुडू व खान निरीक्षक अजय कुमार महतो तथा पुलिस बल मौजूद थे। इस दौरान कंजकीरो बस्ती के समीप पहाड़ पर अवैध पत्थर खदान पाया गया। खदान में 01 स्टोन बोल्डर लदा ट्रैक्टर भी पकड़ा गया। जिसके बाद ट्रैक्टर को जब्त कर पेंक नारायणपुर थाना लाया जा रहा था, उसी क्रम में वाहन मालिक एवं...