बोकारो, नवम्बर 6 -- नावाडीह। प्रखण्ड के ऊपरघाट स्थित पेंक-नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पेंक के धवइया में मंगलवार की देर रात तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर गार्डवाल में जा गिरी। हालाकि सवार लोग बाल-बाल बचे। जानकारी के मुताबिक कार बुडगड़ा की बताई जा रही है। वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाया है कि ठीकेदार की लापरवाही से इस तरह की दुर्घटना लगातार हो रही है। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने 12 घंटे बाद घटना स्थल पर गार्डवाल में उतर कर रेस्क्यू अभियान चलाया। कार में एयर बैग की वजह से सवार लोग सुरक्षित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...