बोकारो, मई 9 -- बेरमो/नावाडीह। बोकारो जिले के बेरमो अनुमंडल में गुरुवार को एक आदिवासी महिला से दुष्कर्म करने का प्रयास का मामला सामने आया। वहीं आरोपी युवक की ग्रामीणों के द्वारा पिटाई के बाद मौत हो गई। नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट स्थित पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पेंक पंचायत के कडरूखुट्टा की घटना है। आरोपी मृतक का नाम अब्दुल कलाम बताया जा रहा है। घटना के बाद गांव में दोनों समुदाय के बीच आतंरिक तनाव व्याप्त है। दोनों तरफ से किया गया मामला दर्ज : बोकारो एसपी मनोज स्वर्गियारी ने मामले की पुष्टि की है। बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही दोनों तरफ से मामला दर्ज किया गया है। पुलिस त्वरित व गंभीरता के साथ घटना को लेकर जांच-पड़ताल कर अग्रेत्तर कार्रवाई कर रही है। पेंक-नारायणपुर थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि आगे ...