बुलंदशहर, जुलाई 15 -- नगर के ऊपरकोट स्थित मदरसा कास्मिया अरबिया इस्लाममिया में हज ई-सुविधा केन्द्र का विधिवत फीता काटकर शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि जिला हज प्रशिक्षण एवं टीकाकरण केन्द्र प्रभारी हाजी नूर मौहम्मद कुरैशी ने बताया कि हज यात्रा 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म 07 जुलाई से भरे जा रहे हैं जिसकी अन्तिम तिथि 31 जुलाई है। हज यात्रा 2026 के लिए आवेदन करने वाले आजमीने-हज को मोबाईल नम्बर, फोटो जिसकी सफेद बैक ग्राउंड अनिवार्य, मशीन पठनीय अन्तर्राष्ट्रीय पासपोर्ट जिसकी वैधता 31 दिसम्बर 2026 तक हो, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ब्लड ग्रुप रिपोर्ट बैंक पास बुक/केन्सिल चेक, अपलोड करना अनिवार्य है। हज पॉलिसी 2026 के अनुसार आजमीने-हज निशुल्क ऑनलाईन आवेदन कर सकेंगे। नई हज पॉलिसी ने इस वर्ष आजमीने-हज को मिनी हज यात्रा की सौगात दी है जिसके लिए हज कमेट...