शामली, जून 27 -- जिले में एक ओर किसान यूरिया की भारी कमी से जूझ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर ऊन शुगर मिल के प्लांट में एथेनॉल बनाने में टैक्निकल ग्रेड के स्थान पर प्रतिबंधित किसानों को मिलने वाले यूरिया का प्रयोग होते पाया गया। जिला कृषि अधिकारी प्रदीप यादव के नेतृत्व में टीम ने पुलिस बल के साथ शुगर मिल के एथेनॉल प्लांट पर छापेमारी की तो यह खुलासा है। मौके से छह कट्टे यूरिया से भरे हुए और दस खाली प्रतिबंधित यूरिया के कट्टे पाए गए। यह कट्टे किसान ही प्रयोग कर सकते है। कृषि अधिकारी ने ऊन शुगर मिल के एथेनॉल प्लांट प्रबंधन के खिलाफ तहरीर दे दी है। पिछले कई महीनों से जिले में यूरिया की कमी से किसान जूझ रहे है। हालात यह है कि सहकारी समितियों पर किसान यूरिया लेने के लिए आये दिन चक्का काट रहे है। हालांकि जिले में यूरिया की रैक पहुंचने से राहत है। यूरिय...