शामली, अगस्त 8 -- ऊन-चौसाना मार्ग के टोडा और भोगीमाजरा के बीच लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार हरियाणा के सोनीपत जिले के धनाना गांव निवासी मनीष और दीपक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची चौसाना पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी ऊन में भर्ती कराया, जहां से उन्हें हालत नाजुक होने पर सोनीपत रेफर कर दिया गया। उपचाराधीन मनीष ने दम तोड़ दिया, जबकि उसका साथी दीपक अभी भी गंभीर हालत में उपचाराधीन है। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में लेकर चौकी पर खडा किया हुआ है। चौसाना पुलिस ने मृतक मनीष के पिता सतीश की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। चौकी प्रभारी घूब सिंह ने बताया कि बाइक सवारों ने हेलमेट नहीं पहन रखा था, जिससे सिर पर गंभीर चोट आने से मनीष की जान चली गई। बाइक से अपने घर लौट रहे थे मृतक-घाय...