शामली, जुलाई 17 -- तहसील परिसर में बुधवार को भी भगत सिंह युवा समिति के कार्यकर्ताओं का धरना जारी रहा।विधुत विभाग के द्वारा किये गए मुकदमे व जुर्माने को लेकर किसानों में रोष है जिसको लेकर कार्यकर्ताओं ने तहसील कार्यालय पर बुधवार के दिन भी धरना जारी रखा। तहसील के आसपास के गांवों के किसानों ने पहुंच कर धरने में समर्थन किया और उन्होंने कहा कि विधुत विभाग द्वारा किये मुकदमें व किसानों पर लगाया गया जुर्माना गलत है।शहीद भगत सिंह समिति के कार्यकर्ताओं ने कहा जब तक विद्युत विभाग समझौते के अनुसार मुकदमे व जुर्माने के नोटिस वापस नहीं लेता तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। धरना प्रदर्शन में दीपक सभासद,इंद्रपाल,निरंकार सिंह ,जयवीर, पंकज,सत्यवान सुशील,बबलू कुमार,ब्रजपाल यशपाल,सुरेंद्र, अरविंद,राजेंद्र ,अमित आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...