शामली, दिसम्बर 19 -- अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर तहसीलदार न्यायालय में धारा 34 के पंजीकृत मामले निस्तारित करने पर शासन ने ऊन तहसील के नायब तहसीलदार रविंद्र कुमार को निलंबित कर दिया है। डीएम की रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुए आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद ने उनके निलंबन के आदेश जारी किए है। बताया जा रहा है कि ऊन तहसीलदार के अवकाश पर जाने के दौरान उन्होंने क्षेत्राधिकार से बाहर जाकर इन वादों का निस्तारण किया है। तहसील ऊन में नायब तहसीलदार के पद पर तैनात रविंद्र कुमार ने तहसीलदार की अनुपस्थिति में धारा 34 उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता 2006 के अंतर्गत तहसीलदार न्यायालय में पंजीकृत वादों का क्षेत्राधिकार से बाहर जाकर बगैर अधिकारिकता के निस्तारण किया है। मामला तत्कालीन तहसीलदार मृदुल दुबे के अवकाश के दौरान का है। उनके अवकाश पर होने के कारण डीएम ने नायब...