शामली, फरवरी 25 -- ऊन मे शराब की दुकानों पर सेल्समैन का काम करने वाले युवको से रात्रि मे बझेडी भटठे के पास चार तमंचाधारी बदमाशों ने सवा लाख की नगदी को लूट लिया और मारपीट करते हुए दो मोबाइल फोन को तोड़ दिये। लूट के बाद बदमाश जंगल के रास्ते फरार हो गये। पीड़ितों ने पुलिस को फोन पर सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंची और घटना की जानकारी लीं। सीओ कैराना ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया है। रामकुमार पुत्र जीवन निवासी गढ़ी हसनपुर व विशाल पुत्र प्रकाश निवासी खेड़ी खुशनाम ऊन मे शराब की दुकानों पर सेल्समैन का काम करते हैं। रविवार की रात्रि करीब साढ़े दस बजे दोनो ही अपनी-अपनी बाइकों से बझेडी-बसी से होते हुए अपने घर आ रहे थे। बझेडी भट्ठे से गुजरने के बाद बसी के जंगल मे चार तमंचाधारी बदमाशों ने दोनों बाइक सवारों को रोक लिया और मारपीट करते हुए तलाशी ली और वि...