नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का इस्तेमाल से बढ़ रहा है। ऐसे में भरोसेमंद और यूजर-फ्रेंडली होम चार्जिंग सॉल्यूशन की जरूरत पहले से कहीं ज्यादा बढ़ती जा रही है। इन बदलती जरूरतों को देखते हुए ऑटोमोटिव आफ्टरमार्केट इंडस्ट्री की कंपनी ऊनो मिंडा ने अपने पोर्टेबल कार EV वॉल चार्जर को लॉन्च किया है। यह एक कॉम्पैक्ट, ट्रैवल-फ्रेंडली और भरोसेमंद सॉल्यूशन है, जिसे घर पर या चलते-फिरते EV चार्जिंग को सुरक्षित और कुशल बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। नया चार्जर 3.3kW फास्ट-चार्जिंग आउटपुट देता है, जो EV यूजर्स के लिए तेज और भरोसेमंद परफॉर्मेंस पक्का करता है। इसका IP65-रेटेड वॉटरप्रूफ और डस्टप्रूफ डिजाइन बारिश, धूल और गर्मी जैसे खराब मौसम में भी बिना रुके काम करने की गारंटी देता है। सभी टाइप 2 कनेक्टर EV के साथ यूनिवर्सल कम्पैटिबि...