हल्द्वानी, फरवरी 17 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। कुमाऊं आयुक्त और सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने सोमवार को कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में जन सुनवाई की। इस दौरान काशीपुर स्थित सीतारामपुर से आए लोगों ने बिल्डर्स के सीलिंग के प्लाटों को बचने की शिकायत की। इस पर कुमाऊं आयुक्त ने डीएम यूएसनगर को मामले की जांच के आदेश दिए। कहा कि जांच में तथ्य साबित होने पर दोषी बिल्डर्स के खिलाफ लैंड फ्रॉड एक्ट के तहत कार्रवाई की जाए। जनसुनवाई में पहुंचे सीतारामपुर के लोगों ने बताया कि वर्ष 2012 में 220 लोगों ने महेश शर्मा व बिल्डर्स से प्लाट खरीदे। भूमि सीलिंग की होने के कारण उन प्लाटों का दाखिल खारिज नहीं हो पाया। आयुक्त ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ऊधमसिंह नगर को भूमि की जांच कराने के निर्देश। कहा कि जांच में तथ्य सही साबित होने पर दोषी बिल्डर ...