रुद्रपुर, मई 15 -- रुद्रपुर। ऊधमसिंह नगर पुलिस ने बुधवार को वारंटियों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने जिले में विभिन्न स्थानों में 15 वारंटियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिकि, बुधवार को एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने जिला पुलिस को वारंटियों की गिरफ्तारी का अभियान चालाने के निर्देश दिए थे। इसके तहत पुलिस ने सालों से फरार वारंटियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने काशीपुर से 10, रुद्रपुर से 2, केलाखेड़ा, पुलभट्टा और कुंडा क्षेत्र से 1-1 वारंटी को गिरफ्तार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...