रुद्रपुर, अप्रैल 21 -- रुद्रपुर। ऊधमसिंह नगर जिले में चल रही पशुगणना प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूर्ण हो गई है। यह कार्य 10 नवंबर 2024 से प्रारंभ होकर 15 अप्रैल 2025 तक चला। जिले के 897 ग्रामीण और शहरी वार्डों में व्यापक रूप से पशुओं की गणना की गई। पशुगणना कार्य में कुल 160 गणनाकारों और 23 सुपरवाइजरों की नियुक्ति की गई थी, जिन्होंने घर-घर जाकर पशुओं की संख्या एकत्र की। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ़ आशुतोष जोशी ने बताया कि यह प्रक्रिया बिना किसी रुकावट के तय समय में पूरी कर ली गई। अब केंद्र सरकार द्वारा एकत्रित आंकड़ों का विश्लेषण कर वास्तविक रिपोर्ट जारी की जाएगी। इसके बाद जिले में पशुओं की वास्तविक संख्या का खुलासा हो सकेगा, जिससे पशुपालन से जुड़ी योजनाओं की दिशा तय करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि पशुगणना से प्राप्त आंकड़े भविष्य की नीत...