रुद्रपुर, सितम्बर 27 -- रुद्रपुर, संवाददाता। ऊधमसिंह नगर जिले में डेंगू का तीसरा मामला सामने आया है। जसपुर और दिनेशपुर के बाद अब गूलरभोज में नया मामला दर्ज हुआ है। ग्राम मुनस्यारी कोपा, गूलरभोज निवासी 40 वर्षीय प्रकाश में शनिवार को डेंगू की पुष्टि हुई। उनका उपचार सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार रोगी स्वस्थ है और उसकी हालत में लगातार सुधार हो रहा है। परिवार के अन्य सदस्य भी स्वस्थ हैं और आसपास के घरों की स्थिति सामान्य है। स्वास्थ्य विभाग ने आशा कार्यकर्ताओं और ग्राम प्रधान को डेंगू प्रभावित क्षेत्र में आवश्यक निरोधात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गदरपुर के चिकित्सा अधीक्षक को प्रभावित क्षेत्र पर लगातार निगरानी रखने को कहा गया है। जनपद में अब तक 1,127 व्यक्तियों के सैम्...