रुद्रपुर, फरवरी 28 -- काशीपुर,संवाददाता। हत्या, लूट, डकैती जैसे गंभीर अपराधों में जिला उधमसिंहनगर में सिर्फ 31 प्रतिशत मुकदमों में ही सजा हो पाई है। वर्ष 2024 में जिले में 33 मुकदमों में सजा हुई जबकि 72 केसो में आरोपी हुए दोषमुक्त कर दिए गए। इस बात का खुलासा आरटीआई से हुआ है। संयुक्त निदेशक अभियोजन कार्यालय द्वारा आरटीआई के तहत काशीपुर के विधि विशेषज्ञ नदीम उद्दीन एडवोकेट को उपलब्ध सूचना में जानकारी दी गई है कि वर्ष 2024 में उधमसिंह नगर के न्यायालयों ने कुल 8217 केसों का फैसला हुआ है। सत्र न्यायालय में विचारण योग्य गंभीर मुकदमों (हत्या, लूट, डकैती, बलात्कार आदि) के 116 केस निर्णीत हुए। इनमें से 33 मुकदमों में सजा हुई है जबकि 72 मुकदमों में आरोपियों की रिहाई कर दी गई है। जबकि 11 ऐसे मुकदमें दाखिल दफ्तर कर दिए गए हैं। अन्य अधिनियमों के अन्त...