रुद्रपुर, अगस्त 29 -- रुद्रपुर। जिले में आज यानी शनिवार को सभी स्कूल बंद रहेंगे। भारी बारिश को लेकर अलर्ट के चलते डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने आदेश जारी किए हैं। मौसम विज्ञान विभाग ने 29 अगस्त से 4 सितंबर तक उत्तराखंड के कई जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश, गर्जना और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने इस अवधि के लिए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया है। इसके चलते डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने जिले के सभी राजकीय, परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय और सभी आंगनबाड़ी केंद्र को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। आदेश की अवहेलना करने वाले संस्थानों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...