रुद्रपुर, जनवरी 21 -- रुद्रपुर, संवाददाता। अनुसूचित जाति ओपन बालक वर्ग की राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में ऊधमसिंह नगर की टीम विजेता बनी। मेयर विकास शर्मा ने विजेता, उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित किया। बुधवार को मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में अनुसूचित जाति ओपन बालक वर्ग की राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला गया। इसमें ऊधमसिंह नगर ने कड़े और रोमांचक संघर्ष के बाद देहरादून को 51-49 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। मुख्य अतिथि मेयर विकास शर्मा रहे। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। इसके बाद उन्होंने विजेता एवं उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। जिला क्रीड़ाधिकारी जानकी कार्की ने बताया कि प्रतियोगिता में...