रुद्रपुर, मई 6 -- रुद्रपुर। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने मंगलवार को कैम्प कार्यालय में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने जिले में विकास प्राधिकरण के दायरे को बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण को दिए। साथ ही सीमा क्षेत्रों में अनियंत्रित तरीके से बस रही कॉलोनियों व कट रहे भूखंडों पर सख्त निगरानी रखने के निर्देश उप जिलाधिकारियों को दिए। डीएम भदौरिया ने कहा कि जो क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अंतर्गत आते हैं, वहां भूखंडों का पंजीकरण केवल प्राधिकरण में ही कराया जाएगा। जबकि प्राधिकरण से बाहर के क्षेत्रों में कॉलोनियों और भूखंडों का अनिवार्य रूप से रेरा में पंजीकरण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर निकाय क्षेत्रों में हाउस टैक्स देना स्वामित्व का प्रमाण नहीं है। इसलिए प्रॉपर्ट...