रुद्रपुर, मई 1 -- रुद्रपुर संवाददाता7 हज यात्रा-2025 पर जाने वाले जिले के हज यात्रियों के लिए टीकाकरण 3 मई को होगा। यह टीकाकरण शिविर होटल कॉर्बेट मुरादाबाद रोड, डिजाइन सेंटर के पास, काशीपुर में लगाया जाएगा। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में आयोजित हो रहे इस विशेष शिविर में जिले के जसपुर, काशीपुर और बाजपुर क्षेत्र के कुल 202 हज यात्रियों को जरूरी टीके लगाए जाएंगे। राज्य हज समिति द्वारा महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य को पत्र भेजकर सभी हज यात्रियों के समयबद्ध टीकाकरण की व्यवस्था करने का अनुरोध किया गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी केके अग्रवाल ने बताया कि हज यात्रियों के लिए टीकाकरण को समुचित मात्रा में टीकों की उपलब्धता और डॉक्टर-नर्सिंग स्टाफ समय पर तैनाती किया जाएगा। हज यात्रा से पहले स्वास्थ्य जांच और टीकाकरण की यह प्रक्रिया यात्रि...