मुरादाबाद, फरवरी 21 -- मुरादाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। मुरादाबाद की कोर्ट ने ऊधमसिंह नगर के दीपक कुमार को गैंगस्टर में दो साल की सजा सुनाई है। मुरादाबाद में जीआरपी के तत्कालीन प्रभारी पंकज पंत ने 16 नवंबर, 2018 को ऊधमसिंह नगर में लखनपुर निवासी दीपक कुमार के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मामला दर्ज किया था। इस मामले की सुनवाई गैंगस्टर कोर्ट एडीजे-6 सियाराम चौरसिया ने की। शुक्रवार को कोर्ट ने साक्ष्य के आधार पर दीपक को दोषी करार देते हुए दो वर्ष की सजा सुनाई और पांच हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...