रुद्रपुर, दिसम्बर 13 -- रुद्रपुर संवाददाता। मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में राज्य स्तरीय वालीबॉल चैंपियनशिप शनिवार को कई प्रतियोगिताएं हुईं। मुख्य अतिथि जिला विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जय किशन ने शुभारंभ किया। शनिवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रतियोगिता का पहला मैच ऊधमसिंह नगर और चमोली के मध्य खेला गया। इसमें ऊधमसिंह नगर ने 2-0 से जीत दर्ज की। दूसरे मैच देहरादून ने उत्तरकाशी को 1-0 से हरा दिया। तीसरा मैच देहरादून और रुद्रप्रयाग के मध्य खेला गया। इसमें देहरादून ने 2-0 से जीत दर्ज की। चौथा मैच हरिद्वार और चंपावत के मध्य खेला गया। इसमें हरिद्वार ने 2-1 ने जीत दर्ज की। इसी तरह 5वां मैच उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग के मध्य खेला गया। इसमें रुद्रप्रयाग ने 2- 1 से जीत दर्ज की। मैचों में निर्णायक की भूमिका सुरेश बिष्ट, गुरतेज सिंह, शैलेंद्र शर्मा...