शाहजहांपुर, नवम्बर 16 -- फोटो 09:::बंडा चौराहे पर 1857 की क्रांति की वीरांगना ऊदा देवी पासी की प्रतिमा स्थापित करने की मांग को लेकर ज्ञापन विधायक चेतराम पासी को सौंपा गया। बंडा, संवाददाता। पासी समाज शैक्षिक उत्थान सेवा समिति के 21 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने विधायक चेतराम से मुलाकात कर दो सूत्रीय मांगों वाला ज्ञापन सौंपा। समिति ने बंडा चौराहे पर 1857 की क्रांति की वीरांगना ऊदा देवी पासी की प्रतिमा स्थापित करने और चौराहे का नामकरण उनके नाम पर करने की मांग उठाई। ज्ञापन सौंपने से पूर्व सदस्यों ने ऊदा देवी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। समिति के सचिव रामनाथ वर्मा ने कहा कि ऊदा देवी ने 1857 के विद्रोह में अंग्रेज सैनिकों से साहसपूर्वक मुकाबला किया और शहीद हो गईं। उनके बलिदान को सदैव याद किया जाना चाहिए। प्रतिनिधिमंडल की मागों प...